Spread the love

खुर्सीपार में भगवान श्रीगणेश जी का किया गया प्राण प्रतिष्ठा, दया सिंह के साथ रहवासियों ने की पूजा-अर्चना, बांटे गए 101 किलो देशी घी के लड्‌डू

 

*भिलाई।* खुर्सीपार में बीते दिनों भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा खंडित करने का मामला सामने आया था। तब हिंदू समाज के लोग काफी आक्रोशित हुए थे। भाजपा पार्षद दया सिंह के साथ रहवासियों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया। अब उस मंदिर में भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस दौरान भाजपा पार्षद व पूर्व सभापति पी. श्यामसुंदर राव, पार्षद सरिता बघेल, संजय सिंह, गिरीजा बंछोर समेत अन्य मौजूद रहें।

सभी इस पूजा में शामिल हुए और भगवान श्रीगणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की। भाजपा पार्षद दया सिंह ने बताया कि, आज श्रीगणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई। बीते दिनों कुछ शरारती तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दी गई थी। उस दिन सभी काफी आक्रोशित थे। आज विशेष पूजा-अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। मोहल्लेवासियों के साथ-साथ हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। प्राण प्रतिष्ठा में 101 किलो घी का लड्‌डू का भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसादी का विरतण किया गया। इस अवसर पर बोल बम सेवा एवं समिति राकेश प्रसाद, प्रशांत कुमार, प्रमोद सिंह, विवेक कौशल, प्रदीप पांडेय, विनय जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहें।