नवीन शिक्षक संघ महामंत्री ने स्कूलों में हो रहे निरीक्षणों का स्वागत किया है तथा कहा है कि अधिकारी जिन जिन स्कूलों में निरीक्षण करने जा रहे हैं वहां जाकर विशेष रूप से यह भी पता लगाए कि वहां प्राचार्य फूलप्रेस है कि प्रभारी हैं वहां विषय शिक्षक पूर्ण है कि नहीं चपरासी है कि नहीं क्या क्या अभाव है वहां बच्चों को सभी सुविधाएं मिल रही है कि नहीं गांव के स्कूलो में दर्जनों समस्या नजर आयेगी शासन तो एक ओर आत्मानंद अंग्रेजी, हिंदी मीडियम स्कूल खोल दिए है परन्तु शासकीय स्कूलों में जो समस्या लम्बे समय से विद्यमान है उस पर नये सत्र से पहले निराकरण नहीं किया जहां विषय शिक्षक का अभाव है वहां के बच्चें स्वय पढ़कर परीक्षा में बैठ रहें हैं या ट्यूशन जाकर पढ़ाई कर रहे हैं गरीब बच्चे फीस तक नहीं दे पाते तो वहां टूवशन का फीस कहां से जमा करे शिक्षक एल बी से क ई शिक्षक ऐसे है जो स्कूलों की सभी जवाबदारी निभा रहे हैं लेकिन अभी तक शासन शिक्षक एल बी को प्रमोशन नहीं दे पा रही है शिक्षक1998 वाले रिटायर हो रहे हैं बीना उच्च पद पाये न तो उसका भविष्य बन सका न सम्मान पा सका आखिर शासन कब हम लोगों को प्रमोशन देगी शिक्षा विभाग में बहुत सी समस्या वर्तमान में हैं जब तक उन्हें दूर नहीं किया जायेगा तब तक गुणवत्ता में सुधार असम्भव है शिक्षकों को विभिन्न कामों में लगाकर संकुल समन्वयक बनाकर गुणवत्ता में कमी शासन कर रही है प्राचार्य के अभाव में गांव का स्कूल चल रहा है गांव के बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है