Spread the love

छत्तीसगढ़  मंदिर विध्वंस विवाद, हिन्दू युवा मंच ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन, इधर जय हनुमान सेवा संगठन ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन…

भिलाई। सेक्टर-8 में बीएसपी द्वारा मंदिर तोड़े जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी रहा। दुर्ग कलेक्ट्रेट में हिन्दू युवा मंच ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इसी कड़ी में जय हनुमान सेवा संगठन द्वारा भिलाई नगर कोतवाली में प्रदर्शन किया। यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीएसपी के अफसरों पर एफआईआर करने की मांग की गई है।

बता दें 16 जुलाई को सेक्टर-8 पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पीपल व नीम पेड़ के नीचे शिव-हनुमान मंदिर को बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़ दिया था। इसे लेकर पहले दिन से ही प्रदर्शनों का दौर जारी है। पहले दिन एनएसयूआई ने प्रवर्तन विभाग में प्रदर्शन किया। इसके बाद अलग अलग हिन्दूवादी संगठनों ने बीएसपी प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया। एक दिन पहले शिवसेना, करणी सेना व श्रीराम सेना ने भी एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे हिन्दू युवा मंत्र के कार्यकर्ताओं कहा कहना है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा लगातार इस तरह का कृत्य किया जा रहा है। हिन्दुओं की आस्था के के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हमारी कलेक्टर से मांग है कि इस मामले में वे कड़ा एक्शन लें और बीएसपी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। हिन्दू युवा मंच ने प्रदर्शन के दौरान हिन्दू विरोधी ताकतों का पुतला भी दहन किया।

एएसपी को सौंपा ज्ञापन
इधर भिलाई नगर कोतवाली थाने में प्रदर्शन करने पहुंचे जय हनुमान सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठन मंत्री देवेन्द्र परगनिहा के नेतृत्व में एएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने बीएसपी के जिम्मेदार अफसरों पर एफआईआर करने की मांग की। एएसपी ने संगठन को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में संगठन का कहना है कि जब तक मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले अफसरों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

 

पीएम मोदी बधाई देने घर पहुंचे ,द्रौपदी मुर्मू बड़ी जीत,50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले