तुँहर सरकार तुँहर द्वार शिविर का नाम महापौर ने क्यों बदला ?? पिछले वर्ष फरवरी मार्च 2021 के तुँहर सरकार तुँहर द्वार के शिविर में नागरिकों के द्वारा दिये गए 70 वार्डों से प्राप्त 7000 आवेदन जो सड़क , नाली , बिजली , पानी जैसे विकास कार्यों से सम्बंधित थे । इन विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए नगर निगम ने लगभग 24 करोड का प्रस्ताव प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास भेजा था । यह राशि महापौर अब तक अपनी ही कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से नही ला पाए हैं ।
क्या यही कारण है कि महापौर ने तुँहर सरकार तुँहर द्वार का नाम बदलते हुए # मोर महापौर मोर द्वार # के नाम से जनता के बीच जा रहे हैं वहाँ भी जनता से विकास से सम्बंधित आवेदन नही ले रहे हैं ।आखिर विकास से सम्बंधित आवेदन महापौर जनता से कब लेंगें ?? और वार्डों ने विकास कब प्रारंभ होंगें महापौर जवाब दें ???
🙏मृत्युंजय दुबे , सुन्दर नगर
रायपुर , 22 जुलाई 2022