*श्री राम दरबार में सुंदरकांड एवं शिव भजन का भव्य आयोजन*
सावन के महीने में वातावरण शिवमय हुआ है। वहीं सावन के पवित्र माह में आदित्य राजे सिंह एवं परिवार के द्वारा विधानसभा रोड स्थित श्री राम दरबार मे सुंदरकांड, शिव भजन संध्या एवं महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गयाl
सुंदरकांड एवं भजन मंडली के द्वारा दिए गए प्रस्तुति एवं भक्तिमय वातावरण में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु झूम उठे , सब तरफ बाबा भोलेनाथ का जयकारा गूंज उठाl
आदित्य राजे के दादाजी
श्री के. पी सिंह ने कहा कि मनुष्य की धार्मिक वृत्ति ही उसकी सुरक्षा करती है तथा धार्मिक व्यक्ति दुःख को सुख में बदलना जानता है l आदित्य के पिता श्री अखिलेश सिंह, बहन आस्था ने वह आए हुए सभी ब्राह्मणजनो एवं श्रद्धालुओं का स्वागत कियाl इस आयोजन में परिवारिक सदस्य, मित्रगण , सफायर ग्रीन के रहवासियों के साथ-साथ वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा जी,छत्तीसगढ़ फूड कारपोरेशन के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह बाबरा जी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा , पार्षद श्री प्रमोद मिश्रा , पंडित यदु मणि त्रिपाठी जी ,श्री मुक्तिनाथ पांडे, पुष्पेंद्र पांडे ,रंजीत बाबा, श्री जग्गू सिंह ठाकुर, श्री सुनील सिंह , गौरव सिंह, शेषनाथ तिवारी जी, श्रीमती कुंदन ,संजीव गौतम , ठाकुर महेंद्र सिंह, धीरेंद्र शर्मा, श्री पल्लीवाल, जेपी सिंह ,श्री प्रकाश कलचुरी, मिथलेश सिंह, प्रदीप सिंह,राज हाड़ा, तथा अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित रहे l