रायपुर में चाकूबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के भनपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. शुक्रवार रात को पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने चाकू से युवक पर तबड़तोड़ हमला किया, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा. वहीं पुलिस ने इस मामले के 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है. उरला सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि भनपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. आरोपी आनंद साहू, दिनेश निर्मलकर एवं उनके 1 अन्य साथी ने मिलकर अनीश तिवारी पर चाकू से हमला किया है. पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. फरार एक आरोपी की तलाश जारी है. घायल युवक को मेकाहारा में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.