Spread the love

 

महासमुंद। जिले की कोमाखान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और कोडीन युक्त सिरप जब्त किया है. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बताई हुई जगह पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया. जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेखर मेहेर (नुआपाडा, ओड़िशा) न्यू रामेश मेडिकल स्टोर्स का संचालक बताया. पुलिस ने उसके पास मौजूद कार्टून की जांच की तो उसमें Alprazolam की 41 हजार 270 नग टेबलेट और 800 नग सिरप की शीशी मिली. जिसकी कीमत 3 लाख 63 हजार 810 रुपये बताई जा रही है. वहीं ओपन बाजार में इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. इससे पहले आरोपी 50 लाख रुपये की नशीली दवाओ की सप्लाई कर चुका है. पुलिस ने आरोपी पर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस सफलता के लिए पुलिस ने अपनी पूरी टीम को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

 

 

 

30 से अधिक बार रक्तदान कर आरक्षक ने लोगों को दिया नया जीवन, अब हुए सम्मानित.