Spread the love

 

रायपुर से मेघा तिवारी की रिपोर्ट
—————————
शनिवार को खाकी को राखी कार्यक्रम के तहत रायपुर शहर के थानों में तेजस्विनी फाउंडेशन की महिलाओं ने पहुंचकर पुलिस भाइयों को राखी बांधी है आपको बता दे को तेजस्विनी फाउंडेशन हर साल यह कार्यक्रम सभी थानों में जाकर करता है और इसी कड़ी में इस वर्ष भी यातायात थाने , साइबर थाना, मौदहापारा थाना, महिला थाना सिविल लाइन, गोलबाजार गुढियारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑफिस में पहुंचकर पुलिस भाईयो को कलाई पर रक्षासूत्र बांधा गया और रायपुर शहर की जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आभार भी दिया
तेजस्विनी फाउंडेशन से


हर्षा साहू , अमृता शर्मा अनिता अग्रवाल, हेमिन साहू, मनीषा शर्मा, किरण साहू, नेहा जैन, चंचल ठाकुर, सपना समुंदरे इस दौरान उपस्थित रही वहीं गुढियारी थाने के एक उपनिरीक्षक राखी बंधवाते समय भावुक हो गए उनके हाथ में 48 साल की उम्र में पहली बार रखी बंधी थी

 

 

 

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बलौदा बाजार की समस्त सोनी महिलाओं द्वारा