कुम्हारी।उदय कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय ने संयुक्त रूप से शाला परिसर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया।स्कूल के प्रबंधक जगभान यादव ,सुखीत धीवर,आयुषी पांडेय ,भावेश टांक ,पूनम सोनकर, गीतांजली कोसरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत ,कविता निबंध, भाषण एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।जिसमें कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमें गीतांजली ,कार्तिक , रोशनी ,नेहा समेत अन्य बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में शिक्षिकाओं द्वारा भी भाषण और देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। संचालक जगभान यादव और प्रिंसिपल पूनम सोनकर द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी गई ।कार्यक्रम में शिक्षिकाएं अंजली,शाहिना ,देवकुमारी ,किरण ,अंजना सोनम ,वंदना ,रीया,दिशा,रीता, यामिनी रोशनी ,शोभा, पूजा समेत बच्चे तथा पालकगण उपस्थित रहे।