पूरे भारत देश में आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत चंगोरा भाठा के युवा मित्र द्वारा जन तक घर घर तिरंगा लोगो को दिया गया तथा उनके घर के सिखर में लगा कर लोगो को शहीदों के याद में जय कारा लगाया गया देश भक्ती का मौहल स्थापित करने के लिए लघु रैली भी निकाला गया।
इस कार्यक्रम में युवा साथी भूपेन्द्र देवांगन, अंजय प्रकाश शर्मा, कुमारी टिकेश्वरी, रामगुलाल, कुमारी ईश्वरी, हितेन्द्र कटरे आगे रहे साथ ही मार्गदर्शक के रूप में पूर्व पार्षद एवं समाज सेवक यादराम साहू के साथ अशोक देवांगन, ईश्वर देवांगन, अजय ठाकुर, माेहन वर्मा जी तथा अन्य आदरणीय गण भी उपस्थित रहे।
भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ सबसे बड़ा पुलिस फ्लैग मार्च छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआईजी