Spread the love

रायपुर पहुंची बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी

रायपुर। बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी आज रायपुर पहुंची। माना विमानतल में प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेंद्र सव्वानी,जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,प्रीतेश गांधी,ललित जैसिंघ और तुषार चोपड़ा ने उनका स्वागत किया। आज बदले जा सकते हैं नेता-प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ भाजपा में लगातार बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय को बदलकर अरुण साव को नया अध्यक्ष बना दिया गया। अब बड़ी खबर यह आ रही है कि आज ही यानि की बुधवार को विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष भी बदला जाएगा।

बता दें कि वर्तमान में धर्मलाल कौशिक नेताप्रतिपक्ष हैं। गौरतलब है कि यह बदलाव पार्टी इसलिए करने जा रही है क्यों कि 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब साढ़े तीन साल से भाजपा विपक्ष में है पर अब तक सरकार के खिलाफ पार्टी मजबूती से लड़ती नजर नहीं आई है। जिसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व भी काफी गंभीर है और ये बदलाव कर रही है क्योंकि अब चुनाव में काफी कम समय ही रह गए हैं।

 

 

 

 

कौशांबी( जिला) पुलिस महानिदेशक द्वारा एस ओ जी सिद्धार्थ सिंह को उनके अदम्य