आज़ादी रनवे 2022 में रैंप पर वीना सेंद्रे का जलवा, फैशन और रैंप वॉक से जीता लोगो का दिल
रायपुर से मेघा तिवारी की रिपोर्ट
आज़ादी रनवे 2022 में 75 वें स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें रैंप पर चलकर सेलेब्स वीना सेंद्रे ने शाम के शो स्टॉपर के रूप में अपना जलवा बिखेरा वही शो के बाद इंटरव्यू में उन्होंने कहा-की मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं क्योंकि मैं शोस्टॉपर के रूप में इस आजादी रनवे 2022 में, मैं शो स्टॉपर बनकर चलने का मौक़ा मिला मैं दर्शकों से मिले प्यार और तालियों की सराहना करती हूं।
भव्य शाम का आयोजन होटल ग्रैंड इम्पेरिया रायपुर में अनिल ज्योत्सिंघानिया द्वारा उज्जवल ज्वैलर्स द्वारा प्रस्तुत और श्री नरेश पंजवानी (एपेक्स फार्मा), विक्टर फ्रांसिस द्वारा ब्यूटी पार्टनर मेकअप मेट्रो और टीम, जोरावर फैशन द्वारा बनाए गए फैशन परिधान की अध्यक्षता में किया गया था। हॉल जाने माने शहर के लोग उपस्थित थे नायकों से भरा था, जिन्हें आयोजकों, फैशनपरस्तों, मनोरंजन उद्योग के लोगों और सम्मानित नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया
दया सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में बड़ी जिम्मेदारी, 125 साल पुरानी संस्था अखिल भारतीय