Spread the love

जेसीआई रायपु वामांजलि जोन 9 जेसी वीक मना रहा है, जिसमें तीसरे दिन के कार्यक्रम में सचिन फिटनेस स्टूडियो 2 में सनी सोनवानी सर द्वारा जुंबा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सीमा साहू, अंजना पिथालिया, विजयलक्ष्मी साहू, पूजा गुप्ता, उर्वशी देवांगन, रंभा साहू, प्रीति शर्मा और भी बहुत से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी पारुल अग्रवाल ने जेसीआई के मेंबर और अन्य लोगों को पोसम-पा गेम खिलाकर बचपन याद दिला दिया।