प्रेस विज्ञप्ति
सुन्दर नगर कॉलोनी सांस्कृतिक एवम दशहरा उत्सव समिति के मृत्युन्जय दुबे ने बताया कि सुन्दर नगर कॉलोनी क्षेत्र में पहली बार 40 फीट
के रावण का दहन भव्य आतिशबाजी और रामलीला के साथ हजारों नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
दशहरा उत्सव रावण दहन के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद सुनील सोनी , पूर्व मन्त्री एवम दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अध्यक्षता की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सुन्दर नगर निवासी वरिष्ठ नागरिक प्रेम नारायण शुक्ला , गणेश शंकर मिश्रा , डॉ सुरेन्द्र शुक्ला थे ।
सुन्दर नगर कॉलोनी दशहरा उत्सव का मुख्य आकर्षण 40 फीट ऊँचा रावण , धौरा भाठा की रामलीला के साथ 1 घण्टे तक चली आतिशबाजी जिसमें पुष्प चक्र का बनना , साँप का बनना और फुफकारना , मोंगरा गेट का बनना , 20 फिट बांस के ऊपर चकरी का बनना , नेकलेस का बनना ऐसे अनेक प्रकार की आतिशबाजी ने भीड़ के रूप में अपार जनसमुदाय का मन मोह लिया । मृत्युन्जय दुबे ने शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुए दशहरा उत्सव रावण दहन के लिए क्षेत्र के सभी नागरिकों के प्रति अपना आभार जताया है ।
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय कृपया अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।
भवदीय
🙏मृत्युन्जय दुबे , सुन्दर नगर
रायपुर , 6 अक्टूबर 2022