छठ महापर्व पर इस वर्ष एक लाख से अधिक श्रद्धालु महादेव घाट पर जुटेंगे…रायपुर। चार दिवसीय छठ महापर्व 28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगी। पत्रकार वार्ता में रविवार को छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर के प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चार दिवसीय छठ महापर्व 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगी।
इस वर्ष अक्टूबर 28 से 31 तक पूरे भारत सहित विश्व में छठ महापर्व हर्षोल्लास एवं परम्परा के साथ मनाया जायेगा । राजेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि छठ महापर्व उत्तर भारतीय समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो इस वर्ष 28 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी और अक्टूबर 31 को समाप्त होगी।
कोरोना काल के बाद, इस वर्ष महादेव घाट पर छठ पूजा भव्यता के साथ मनाई जाएगी। छठ महापर्व स्वच्छता का सबसे बड़ा प्रतीक है। वर्तमान में भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जबकि छठ महापर्व प्राचीन काल से ही स्वच्छता का सन्देश देती आ रही है।
हमारी मान्यताओं के अनुसार छठि मैय्या विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर है। इस वर्ष नहाय-खाय 28 अक्टूबर को मनाया जायेगा। लोहंडा एवं खरना 29 अक्टूबर को होगा, संध्या अर्घ्य 30 अक्टूबर को होगा और उषा अर्घ्य 31 अक्टूबर को होगा।
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम से महादेव घाट और राजधानी के सभी तालाबों की सफाई की अपील की है। समिति के सदस्य भी घाटों की सफाई में अपना सहयोग देंगे।
समिति के द्वारा घाटों को सजाया जायेगा। पार्किंग, लाइटिंग, एवं व्रती के लिए हर तरह की सुविधा की व्यवस्था समिति के द्वारा किया जायेगा। इस वर्ष एक लाख से अधिक श्रद्धालु महादेव घाट पर जुटेंगे।
नामचीन कलाकार देगें प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 अक्टूबर को महादेव घाट पर आयोजित होगी। इस वर्ष भी महादेव घाट पर समिति के द्वारा 30 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ के स्थानीय एवं भोजपुरी कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार दिलीप षड़ंगी, भोजपुरी कलाकार एवं सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर, भोजपुरी कलाकार प्रियंका पांडेय, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य नाटिका प्रसिद्ध सोनाली और तरुण चोपड़ा ग्रुप के कलाकार नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 अक्टूबर को दिन में 2 बजे प्रारम्भ होगी और रात्रि जारी रहेगी। समिति के द्वारा 30 अक्टूबर को खारुन नदी के महादेव घाट पर भव्य संध्या आरती आयोजित की जाएगी । समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन 31 अक्टूबर की सुबह महादेव घाट पर किया जायेगा ।
इस अवसर पर छठ आयोजन समिति के पदाधिकारी रविन्द्र सिंह, सुनील सिंह, शशि सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, परमानन्द सिंह, रामकुमार सिंह, कन्हैया सिंह, रामविलास सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, जयंत सिंह, बृजेश सिंह, अमरजीत सिंह, संतोष सिंह, अनिल सिंह, शिव शंकर सिंह, जयप्रकाश सिंह, मुकुल श्रीवास्तव, सरोज सिंह, संजय सिंह एवं अन्य सदस्य प्रेस वार्ता में उछठ महापर्व पर इस वर्ष एक लाख से अधिक श्रद्धालु महादेव घाट पर जुटेंपस्थित थे ।