Spread the love

‘सीबीएसई’ फार ईस्ट जोन जूडो चैंपियनशिप मे रायपुर के आदित्य राजे ने स्वर्ण पदक जीता

डीपीएस रायपुर के आदित्य राजे सिंह ने सीबीएसई फार ईस्ट जोन अंडर-11 जूडो चैंपियनशिप 2022 में पहला स्थान हासिल कर राज्य के लिए गोल्ड जीता l

इस चैंपियनशिप में 250 प्रतिभागी विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड आदि से आए थे। यह चैंपियनशिप केपीएस डुंडा, रायपुर में आयोजित की गई थी।

आदित्य राजे को डीपीएस की जूडो कोच रेखा कटरे ने प्रशिक्षित किया और उन्हें समय-समय पर सलाह देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी साझा किया कि वह इस पदक को छत्तीसगढ़ के लोगों, विशेष रूप से सभी छात्रों को समर्पित करते हैं।

आदित्य राजे ने जूडो चैंपियन बनकर राज्य और स्कूल का नाम रोशन किया और अपने स्कूल, अपने शिक्षकों और अपने पूरे परिवार माता-पिता अखिलेश सिंह और नम्रता सिंह को गौरवान्वित किया। उनकी बड़ी बहन आस्था सिंह ने साझा किया कि आदित्य ने अनुशासन का पालन किया तथा दृढ़ संकल्पित होकर कड़ी मेहनत की थी और इन महत्वपूर्ण चीजों ने उन्हें आज जीत दिलाई। आदित्य राजे की उपलब्धि पर स्कूल, परिवार और शुभचिंतक बहुत खुश हैं और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0