बूढ़ा तालाब गार्डन में खुलेआम हो रही अश्लील गतिविधियां
मेघा तिवारी की रिपोर्ट
बूढ़ा तालाब, रायपुर, छत्तीसगढ | पुलिस व नगर निगम का ध्यान सुरक्षा की ओर बिल्कुल नहीं है सरेआम बूढ़ा तालाब गार्डन में चल रहे है सेक्स रैकेट जैसे कारनामे
अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले एक 8 साल की छोटी बच्ची का गार्डन में छेड़छाड़ करने के बाद बलात्कार कर बेराहमी से हत्या कर दिए थे, जो कि रायपुर शहर की पुलिस व शासन को शर्मसार कर देने वाली घटना थी |
लेकिन, आज भी इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पुलिस व प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया है
स्वामी विवेकानंद गार्डन जिसे लोग बूढ़ा तालाब गार्डन के नाम से भी जानते हैं यहां पर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति के लिए जो रास्ता है उसमे लाइट काफी दिनों से बंद है ऐसे में लोग इसे शराब व जुए का अड्डा बना रहे है 10 से 12 साल के लड़के नशे करके गार्डन में आई लड़कियों से छेड़खानी करते है, इससे ही बड़ी गुनाह की आशंका नजर आ रही है