Spread the love

शिक्षिका गंगा शरण पासी आपने बीस बच्चों के साथ दगोरी के पवित्र स्थान तालागांव कराटे के लिए रवाना हो गई वहां पथरी स्कूल के बच्चे अपने हुनर दिखाएंगे बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षिका गंगा शरण पासी निरन्तर प्रयास कर रही है आसपास से लगभग छः सौ बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण दिलवाकर आत्मनिर्भर बना रही है तालागांव में भी बालिकाएं अपना हुनर दिखाएंगे तथा अपने गांव पथरी का नाम रौशन करेगे