Spread the love

देवसर वाली माता का मंगल पाठ एवं महाभण्डारे का आयोजन,हज़ारों श्रद्धालु होंगे शामिल

रायपुर। श्री देवसर वाली माता का आलोलिक भव्य मंगल पाठ एवं नृत्य नाटिका का आयोजन 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा, उक्त जानकारी देते हुए देवसर माता सेवा समिति रायपुर के सदस्य राजेशराम अग्रवाल ,गोविंद अग्रवाल एवं अनुज अग्रवाल ने बताया कि देवसर वाली माता रानी की विशाल निशान शोभायात्रा अग्रसेन धाम से प्रारंभ होकर सालासर बालाजी मंदिर पहुँचेगी, तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से मंगल पाठ एवं नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा जिसमें श्री रामावतार अग्रवाल एवं कलकत्ता के अनिल शर्मा द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।

 

श्री अग्रवाल ने बताया कि नृत्य नाटिका एवं झांकी की प्रस्तुति मंदिरा एंड पार्टी कलकत्ता द्वारा की जाएगी। वही मंगल पाठ रविन्द्र केजरीवाल द्वारा पढ़ा जाएगा। रात्रि 8 बजे से महाभण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमे राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश से हज़ारों माता के भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे।