भिलाई। भाजपा पार्षद दल के उप नेता दया सिंह ने भाजपा पार्षदों संग भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट-मुलाकात में दया सिंह व सचेतक वीणा चंद्राकर ने आशीर्वाद मांगा और संगठन द्वारा दिए गए दायित्व के लिए दया व वीणा ने आभार माना।
जिलाध्यक्ष ने कहा है कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करें। हर मोर्चे पर जनता के हित में काम करें। जन सेवा ही असल सेवा है। सड़क, नाली, और सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बेबाकी से अपनी बात रखेंगे। दया सिंह ने आश्वास्त किया है कि वे शहर सरकार के खिलाफ मुखर होकर प्रमुखता से काम करेंगे। सड़क, नाली, बिजली और सफाई जैसी समस्याओं के लिए रोज दो-चार होना पड़ता है मुलाकात करने वाले उप नेता दया सिंह, सचेतक वीना चंद्राकार, सकुतला साहू, ईश्वरी नेताम, सरिता बघेल, विनोद चेलक, संजय सिंह, लक्ष्मी दिवाकर,लक्ष्मी साहू,सेलजा राजू उपस्थिति रहे l