Spread the love

रेकी डिवाइन हीलिंग फाउंडेशन रायपुर द्वारा आनंद समाज वाचनालय में 26 जनवरी बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर नि शुल्क सरस्वती दीक्षा का आयोजन किया गया , आरंभ गुरुदेव श्री अतनु लाहिरी फाउंडेशन अध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वती की पूजा आरती के पश्चात बच्चों को सरस्वती मंत्र दीक्षा दी गयी तथा पढ़ाई ,परीक्षा से संबंधित टिप्स दिया गया तथा बच्चों केजिज्ञासाओं का हल बताया गया| कार्यक्रम का समापन बच्चों को प्रसाद वितरण के साथ किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के सभी साधक उपस्थित रहे|