Spread the love

*अवंती विहार में कुत्तों का आतंक,व्यापारियों व रहवासी हो रहे शिकार*

रायपुर। अवंती विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया की पूरे अवंती विहार क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की संख्या सैकड़ों से ज्यादा हो गई है जिसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों को भुगतना पड रहा है एवं नगर निगम प्रशासन मौन धारण किया हुआ है।

श्री राठी ने बताया की लावारिस कुत्तों द्वारा रहवासियों को काटने से 6 इंजेक्शन का डोज लेना पड़ रहा है साथ ही मानसिक विकार भी उत्पन्न होने की आशंका बन रही है। श्री राठी ने बताया की नगर निगम प्रशासन को अनेक बार सूचना देने के बावजूद आज दिनांक तक कार्यवाही शून्य है। श्री राठी ने 3 दिन के भीतर नगर निगम द्वारा डॉग कैचर गाड़ी भेजकर कुत्तों को पकड़ कर नहीं ले जाए जाने पर व्यापारी संघ द्वारा उग्र आंदोलन करने एवं नगर निगम का घेराव करने की चेतावनी दी है।

 

https://vandematram247.com/archives/3227