नई दिल्ली। तमिलनाडु के नीलगिरि में बुधवार को भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे।
अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी रेस्क्यू किए गए घायलों को स्थानीय वेलिंग्टन बेस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को इस मामले में संसद में बयान देंगे।
भारतीय वायु सेना के सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में एक माना जाता एमआई-17
एमआई-17 (MI-17V5) हेलीकॉप्टर को भारतीय वायु सेना के सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में एक माना जाता है। भारत ने रूस से 80 एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की खरीद की थी। 2011 में इन हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति प्रारंभ हुई थी और साल 2018 में पूरी हो गई थी। हालांकि, पिछले पांच वर्षों की बात करें तो इस हादसे को मिलाकर छह बार ये दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
जानें कब कब हुआ हादसों का शिकार
अरुणाचल प्रदेश, 18 नवंबर 2021
बीती 18 नवंबर को वायु सेना का यह हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में लैंडिंग करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, पांचों क्रू सदस्य सुरक्षित बच गए थे और उन्हें हल्की चोटें ही आई थीं। यह घटना उस समय हुई थी जब हेलीकॉप्टर एयर मेंटेनेंस चार्ज कर रहा था। हादसे के कारणों की जांच के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया था।
केदारनाथ धाम, 23 सितंबर 2019
2018 में भी केदारनाथ धाम में हादसे का शिकार हो चुका एमआई-17 हेलीकॉप्टर 2019 में भी यहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 23 सितंबर 2019 की सुबह टेकऑफ करते वक्त हेलीकॉप्टर पायलट समेत सभी छह लोग सुरक्षित बच गए थे। यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी जाने के लिए उड़ान भरने जा रहा था।
जम्मू-कश्मीर, 27 फरवरी 2019
27 फरवरी 2019 की सुबह करीब 10 बजे जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में वायु सेना का एमआई-17 क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में वायुसेना के छह अधिकारियों सहित एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि यह हेलीकॉप्टर लापरवाही के चलते अपनी ही मिसाइल का शिकार हुआ था। मामले में कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।
केदारनाथ धाम, 03 अप्रैल 2018
तीन अप्रैल 2018 को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में वायु सेना का एक एम-आई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। गुप्तकाशी से पुनर्निर्माण सामग्री लेकर आ रहा यह हेलीकॉप्टर हेलिपैड से करीब 60 मीटर पहले ही हादसे का शिकार हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे जिनमें से एक को हल्की चोट आई थी और बाकी पूरी तरह सुरक्षित थे।
अरुणाचल प्रदेश: 06 मई 2017
छह मई 2017 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास वायु सेना के एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में पांच जवान शहीद हुए थे और दो अन्य लोगों की जान भी गई थी। वायु सेना के अनुसार इस हेलीकॉप्टर ने सुबह छह बजे उड़ान भरी थी और इसके कुछ ही देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार 14 में से 13 की मौत
CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार 14 में से 13 की मौत
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0