Spread the love

*दिल्ली पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते से भेंटकर सौंपा ज्ञापन, भिलाई टाउनशिप और खुर्सीपार की समस्याओं से कराया अवगत*

 

*भिलाई।* नगर निगम भिलाई के भाजपा पार्षद व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। अपने प्रवास के पहले दिन दया सिंह ने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से भेंट की। इस शिष्टाचार भेंट में दया सिंह ने एक ज्ञापन भी सौंप दिया। जिसमें भिलाई शहर की ज्वलंत मुद्दे थी। जिनका निराकरण बीएसपी प्रबंधन लंबे समय से अटकाए रखा है। दया सिंह ने केंद्रीय इस्पात मंत्री को बताया कि BSP सेक्टर-9 अस्पताल का रिनोवेशन नहीं हुआ है। लंबे समय से अटका हुआ है। संसाधन विहिन अस्पताल हो गया है। सेक्टर-9 अस्पताल में डाक्टरों की समस्या है। BSP कर्मियों की समस्याएं लगातार विकराल बढ़ती जा रही है। खुर्सीपार में केंद्रीय विद्यालय खोला जाए, लंबे समय से मांग हो रही है। मंत्री जी से सभी मांगों पर चर्चा हुई है। उम्मीद है आने वाले दिनों में सार्थक पहल होगी। बीजेपी जिंदाबाद l