katrina
Spread the love

कैटरीना ने शेयर की शादी की पहली PICS, लाल जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत
फेरे लेते वक्त कटरीना का हाथ थामे रहे विक्की कौशल, शादी के फोटो शेयर कर लिखा- आपका आशीर्वाद चाहिए

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को गदगद कर दिया है. विक्की और कैटरीना की शादी की तस्वीरें देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इन तस्वीरों में विक्की और कैटरीना की जोड़ी देखते ही बन रही है. तो आइए, आपको एक या दो नहीं, बल्कि दोनों की शादी की कई तस्वीरें दिखाते हैं. (फोटो साभार – @katrinakaif/Instagram)

कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल शादी के बंधन (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding) में बंध चुके हैं. दोनों ने आज अग्नि को साक्षी मान कर 7 फेरे लिए. (फोटो साभार – @katrinakaif/Instagram)

कटरीना कैफ और विक्की कौशल गुरुवार को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने शाम को 5 बजे फेरे लिए। उनकी शादी की फोटो का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रात करीब 8.30 बजे विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ विक्की ने एक नोट भी लिखा- हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हमें आज इस लम्हे तक ले आई। आप सभी से प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

विक्की की सोशल मीडिया पोस्ट से पहले ही शाम करीब 7 बजे फोर्ट के अंदर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं थी। कटरीना जूड़ा बांधे, गजरा लगाए और लाल लहंगे में दिखीं। वहीं, विक्की कौशल सफेद शेरवानी पहने नजर आए। खबर ये भी है कि शादी के बाद होटल मैनेजमेंट ने गांव वालों को मिठाइयां भेजीं।

दिन भर चली सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की हलचल
शादी में परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए। शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए गुरुवार को सुबह 10:30 बजे तक कोर्टिल रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट रखा गया था। दोपहर 12 बजे से राजपूताना ठाठ के साथ शादी की रस्में शुरू हुई थीं। दोपहर 1 बजे सेहराबंदी हुई, इसके बाद विंटेज कार में फोर्ट के अंदर ही बारात निकाली गई। विक्की कौशल ने घोड़ी पर चढ़कर तोरण मारा। दोपहर करीब 3.30 बजे फेरे और विवाह की दूसरी रस्में शुरू हुईं। शाम को करीब 5.15 बजे सारी रस्में पूरी हो गईं।

फेरों के बाद विक्की और कटरीना ने परिवार के बड़ों से आशीर्वाद लिया। शादी के बाद विक्की-कटरीना ने फोर्ट के बाहर मौजूद अपने फैंस के लिए मिठाइयां और केक भेजा। होटल मैनेजमेंट के कुछ लोग बाहर मिठाई लेकर पहुंचे।

बुधवार को हुई थी हल्दी सेरेमनी और संगीत
बुधवार को सुबह 11 बजे विक्की-कटरीना की हल्दी सेरेमनी हुई थी। इस सेरेमनी के लिए दोनों ने पीले कपड़े पहने थे। शाम 7 बजे संगीत सेरेमनी खरबूजा महल के नीचे एक लॉन में हुई थी। यहां चट्‌टान पर एक प्लेटफॉर्म बनाया गया था। सेरेमनी में राजस्थानी और पंजाबी थीम का तड़का भी लगा था। सूत्रों के मुताबिक विक्की और कटरीना ने पंजाबी के साथ राजस्थानी गीतों पर भी परफॉर्म किया था।