Spread the love

पब्लिक स्वर,अभनपुर।आज तय कार्यक्रम के अनुसार रायपुर कलेक्टर द्वारा अभनपुर तहसील का निरीक्षण किया गया।
आपको बता दें कि रायपुर जिले में खरोरा,आरंग ,अभनपुर,नवापारा,तिल्दा में कलेक्टर द्वारा 3 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तहसील निरीक्षण किया जाना था जिसमे ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण शामिल है।

इसी संबंध में अभनपुर तहसील में सर्वप्रथम कलेक्टर ने ग्रामीणों को कंबल वितरित किया,जिसके बाद कंबल वितरण में योगदान देने वाले अभनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद बलविंदर गांधी का इस नेक कार्य के लिए अभिवादन किया।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए।यहां तक कि वे तहसील कार्यालय से बाहर आकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।

एक दिव्यांग और कलेक्टर से आस…दिव्यांग हुआ कलेक्टर का मुरीद,देेेेखें वीडियो

इस बीच अभनपुर नगर पंचायत के वार्ड 7 में निवासरत दिव्यांग संगीता नेताम को अपने समीप देख कलेक्टर ने उनकी तरफ रुख किया।संगीता नेताम की समस्या सुन उन्होंने फौरन तहसीलदार को आवास उपलब्ध करवाने निर्देशित किया।

कलेक्टर जनदर्शन में भारतमाला सहित नए बस स्टैंड व मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने की गुहार

उल्लेखनीय है कि अभनपुर तहसील अंतर्गत ग्रामीणों का हुजूम कलेक्टर के जनदर्शन में दिखाई दिया।बताते चले कि छोटी छोटी समस्याओं से लेकर बड़ी समस्याएं जैसे भारत माला प्रोजेक्ट अंतर्गत आए हुए किसानों की जमीन अधिग्रहण व को मुआवजे को लेकर लोगों ने आवेदन दिया साथ ही बस स्टैंड के स्थानांतरण व नए बस स्टैंड का लोकार्पण सहित दुकान आबंटन को लेकर भी लोगों ने निर्भीक होकर अपनी समस्याएं कलेक्टर सौरभ कुमार के समक्ष रखी। इस मौके पर कलेक्टर सौरभ कुमार के साथ एसडीएम निर्भय साहू,तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर ,नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू उपस्थित रहीं।

इस दौरान कई ऐसे आवेदन लगे जो प्रशासनिक भेदभाव को लेकर थे,जिसे लेकर भाजपाइयों ने स्वीकृति व अनुशंसा को लेकर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया।जिसमे मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोशले,मण्डल अध्यक्ष भाजपा अनिल अग्रवाल , नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल,जनपद सदस्य राजेश साहू,किशन शर्मा, सरपंच इंद्र कुमार साहू, वरुण राठी, सूरज साहू, भारत बैस, गौरव शर्मा,जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, बुद्धेश्वर साहू पारस साहू,संतोष शुक्ला,जनपद सदस्य संगीता शर्मा,जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल,किसान नेता चंद्रिका साहू,पार्षद राजा राय,पार्षद रमेश तारक,चंद्रकांत सोनकर, उपस्थित थे।

कलेक्टर की इस तत्परता और आत्मियता को देख ग्रामीणों में आशा की किरण दिखाई दी।

कलेक्टर की प्रेस वार्ता

कलेक्टर सौरभ कुमार ने पब्लिक स्वर को दिए गए बयान में कहा कि जो आवेदन आए है इन्हे सूचीबद्ध किया जाएगा और संबंधित विभाग को करवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। वहीं उन्होंने आगे बताया समस्याएं और आवेदन निजी व समाजनिक दोनों तरह की होती है जिसका निराकरण करने का समय और तरीका अलग होता है इसलिए जिस तरह के आवेदन प्राप्त हुए है, निराकरण की कार्यवाही उसी तरह की जाएगी।