प्रेस विज्ञप्ति
रायपुर पुलिस यातायात विभाग की तरफ से , सड़क सुरक्षा संकल्प , सुनों रायपुर मुहिम में वाहन चालकों को , यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया , शहर के स्कूल कॉलेज , मॉल , चौराहों पर यातायात नियमों के पाम्पलेट देकर सड़क सुरक्षा संकल्प फार्म वाहन चालकों से भरवाकर यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया सुनों रायपुर की मुहिम 26 से 1 जनवरी तक चलाई गई , इस मुहिम के तहत , सामाजिक संस्था , सर्वमंगल फाउंडेशन ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर जनजागरूकता अभियान में लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी संस्था की अध्यक्ष अनिता दुबे ने बताया कि संस्था की सचिव वर्षा मिश्रा , लीना ठक्कर श्रीमती मीनाक्षी तिवारी , लीनु मिश्रा ने इस मुहिम में सहभागिता दी ‼️
संस्था – सर्वमंगल फाउंडेशन
अध्यक्ष – अनिता दुबे 🙏