Spread the love

रायपुर/कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि देश के डिजिटल व्यापार में बड़ी विदेशी कम्पनियों की मनमानी और नियम एवं क़ानूनों के लगातार उल्लंघन के खिलाफ कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अब संघर्ष का बिगुल बजाते हुए देश भर में एक डिजिटल आज़ादी राष्ट्रीय अभियान चलाने की बड़ी घोषणा की है। 1 दिसम्बर से देश भर में शुरू होने वाले इस अभियान में दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों के 40 हज़ार से ज़्यादा व्यापारिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल होकर कोने कोने में इस अभियान के द्वारा ऐमज़ान एवं फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कम्पनियों द्वारा देश के व्यापारियों को पहुँचाई जा रही चोट के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद करेंगे। दिल्ली में इस अभियान का नेतृत्व कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन आहूजा एवं प्रदेश महामंत्री श्री देवराज बवेज़ा करेंगे।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खण्डेलवाल ने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा की देश भर में ई कामर्स के द्वारा ख़रीदारी करने का चलन में तेज़ी से वृद्धि हो रही है और व्यापारी भी ई कामर्स पर अपना ई शोरूम बनाकर अब व्यापार करेंगे किंतु एमेजान एवं फ्लिपकार्ट जैसी कम्पनियों ने भारत के ई कामर्स एवं रीटेल व्यापार पर क़ब्ज़ा करने के कुत्सित ईरादे से लगातार नियम एवं क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए ई कामर्स व्यापार को बुरी तरह से विकृत कर दिया है । एक अनुमान के अनुसार इन कम्पनियों की मनमानी से देश में 3 लाख से ज़्यादा दुकानें बंद हो गई हैं जिसमें मोबाइल की दुकानें मुख्य हैं वहीं एफमसीजी, कन्सूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, बिजली , ऑटो पार्ट्स, होम फ़र्निशिंग, रसोई के उपकरण , गिफ़्ट आइटम्ज़, घड़ियाँ, फ़र्निशिंग फ़ैब्रिक, खिलौने, हार्डवेयर आदि व्यापार के अनेक वर्गों का व्यापार देश भर में बुरी तरह प्रभावित हुआ है । यदि इन कम्पनियों की मनमानी पर लगाम नहीं लगाई गई तो वो दिन दूर नहीं जब एक बार फिर ये विदेशी कम्पनियाँ ईस्ट इंडिया कम्पनी का रूप धारण कर देश को आर्थिक ग़ुलाम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी । व्यापार एवं अर्थ के साथ साथ ये कम्पनियाँ भारत की संस्कृति पर भी हमला कर रही हैं । हाल ही में एमेज़ान के पोर्टल पर गाँजा बेचे जाने के समाचार से इनके कुत्सित ईरादों का पता चलता है।
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने बताया की इस अभियान के मुख्य विषय हैं, विदेशी कम्पनियों के भ्रष्ट चंगुल से देश के ई कामर्स व्यापार की आज़ादी, ई कामर्स की विकृतियों से आज़ादी, डिजिटल पेमेंट पर लगने वाले बैंक शुल्क से आजादी, व्यापारियों द्वारा ई कामर्स के ज़रिए व्यापार करने की आजादी तथा देश के व्यापारियों को सम्मान एवं स्वाभिमान से व्यापार करने की आज़ादी तथा व्यापारियों को बेफ़जूल क़ानूनों से आज़ादी, जिसके लिए सारे देश में बड़े पैमाने पर जनमत जाग्रत किया जाएगा।
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने बताया की इस अभियान के अंतर्गत देश के सभी राज्यों में डिजिटल आज़ादी क्रांति रथ यात्रा निकाली जाएगी । बड़े पैमाने पर देश भर में वर्कशाप, सेमिनार, कॉन्फ़्रेन्स आदि आयोजित की जाएँगी जिसके माध्यम से व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को जाग्रत किया जाएगा। जीएसटी, व्यापारियों पर लगने वाले सभी क़ानूनों की

दोबारा समीक्षा कर क़ानूनों को कम करना, विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स के स्थान पर एक लाइसेन्स करना, व्यापारियों को कर संग्रहकर्ता का दर्जा देकर इकट्ठा किए कर में से पेन्शन देना, व्यापारियों को इन्शुरेन्स देना आदि प्रमुख विषय हैं, जो केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों के साथ उठाए जाएँगे ।
कार्यक्रम संचालन कैट सी.जी. चैप्टर के महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह ने किया। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कैट सी. जी. चैप्टर द्वारा विगत 4 वर्षो में कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा किये गये कार्यो का विस्तृत उल्लेख किया साथ ही कैट सी.जी. चैप्टर को प्रदेश मे एक विशिष्ट पहचान दिलाई। कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। कैट सी.जी. चैप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विक्रम सिंहदेव, श्री परमानन्द जैन एवं श्री वासु माखीजा ने अतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में श्री अजय अगवाल एवं भरत जैन ने सभी सम्मानीय अतिथियो का आभार व्यक्त किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सी.जी. चैप्टर के अम्बिकापुर ईकाई अध्यक्ष श्री रविन्द्र तिवारी एवं टीम, कोरिया ईकाई अध्यक्ष श्री राजेश मंगतानी एवं टीम, बिलासपुर ईकाई अध्यक्ष श्री किशोर पंजवानी एवं टीम, रायगढ़ ईकाई अध्यक्ष श्री पवन कुमार बसंतानी एवं टीम, भाटापारा ईकाई अध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार मुदंड़ा एवं टीम, तिल्दा ईकाई अध्यक्ष श्री रमेश विरानी एवं टीम, दुर्ग ईकाई अध्यक्ष श्री मोहम्मद अली हिरानी एवं टीम, भिलाई ईकाई अध्यक्ष श्री ज्ञानचन्द जैन एवं टीम, कांकेर ईकाई अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह एवं टीम, राजनांदगांव ईकाई अध्यक्ष श्री सूरज खण्डेलवाल एवं टीम, बसना ईकाई अध्यक्ष श्री जयनारायण अग्रवाल एवं टीम, सराईपाली ईकाई अध्यक्ष श्री मदनलाल अग्रवाल एवं टीम, महासमुंद ईकाई अध्यक्ष श्री श्रेयांश चोपड़ा एवं टीम, कवर्धा ईकाई अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जैन एवं टीम, गरियाबंद ईकाई अध्यक्ष श्री प्रकाश रोहरा एवं टीम तथा रायपुर के छ.ग. कम्प्यूटर मिडिया डीलर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री दीपक विधानी, गुरूनानक चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री दर्शन निहाल, जवाहर बाजार मालवीय रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री सुभाष बजाज, रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री कन्हैया गुप्ता, श्री राम थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री टी. श्रीनिवास रेडडी, डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष श्री राम मंधान, आलू प्याज अढतिया संघ के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, थोक किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री पोहूमल, साबुन निर्माता एवं विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री इन्दरलाल धीरानी, रवि भवन व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री जय नानवानी, रायपुर स्टेशनरी संघ के अध्यक्ष श्री गोविन्द चिमनानी, रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री मनीषराज सिंघानिया, रायपुर इलेक्ट्रीकल्स मर्चेन्ट के अध्यक्ष श्री श्याम माहेश्वरी, गंज डबरी स्टेशन रोड के अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, छ.ग. ग्लास एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादीजा, व्यापारी संघ बीरगांव के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम देवांगन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी, रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री हरीश शोभवानी, बाम्बे मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता, रायपुर डोर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री कान्ती पटेल, रायपुर बारदाना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश राठौर, आमानाका व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह, रायपुर ऑप्टीकल वेलफेयर एसोसियेशन के महामंत्री श्री विक्रांत राठौर एवं कैट के सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा व्यापारीगण उपस्थित रहे।