खुर्सीपार में फिर से खुलने वाली है शराब दुकान, BJP पार्षद दया सिंह ने विरोध में कलेक्टर, SP को सौंपा ज्ञापन

निकाय चुनाव से पहले दया सिंह व वार्डवासियों के दबाव से प्रशासन ने बंद किया था खुर्सीपार में शराब दुकान

भिलाई। खुर्सीपार के वार्ड-44 में एक बार फिर से शराब दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है, जिसके विरोध में आज भाजपा पार्षद दया सिंह ने कलेक्टर और एसपी व आयुक्त को ज्ञापन दिया। कलेक्टर और एसपी को सौंपे ज्ञापन में दया सिंह ने कहा है कि, खुर्सीपार में शराब दुकान न खोली जाए। क्योंकि उनकी पहल से शराब दुकान को बंद कराया गया था। दया ने कहा कि, लक्ष्मीनारायण वार्ड खुर्सीपार में पिछले दिनों शराब दुकान को स्थानांतरित कर हटाया गया था। शराब दुकान को हटाने के लिए वार्ड की महिलाओं ने काफी प्रयास किया था। जिसके फलस्वरूप शराब दुकान को हटाया गया था। अब उसी शराब दुकान को फिर से वार्ड-44 में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

वार्ड की महिलाओं ने आज ही बताया है कि आबकारी विभाग की महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंची थी। वार्ड-44 के पुरानी शराब दुकान के पास ही नई शराब दुकान खोलने के लिए स्थान पक्का कर लिया गया है। जिसका हम वार्डवासी विरोध करते हैं। अगर शराब दुकान मोहल्ले में खुली तो जमकर विरोध होगा। वार्ड में लॉ एंड ऑर्डर भी बिगड़ सकता है। ऐसे में वार्ड में शराब दुकान को न खोला जाए।

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0