Reporting :- मेघा तिवारी
महिलाओं का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान प्रियंका मिश्रा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी आज साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे हुए थे जहां पर बहुत भीड़ थी जो कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और उनका स्वागत किया गया हम इसका सम्मान करते हैं लेकिन राहुल गांधी जी की ही रैली में जो महिलाएं भी पहुंची हुई थी क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है महिलाओं महिलाएं भी थी राहुल गांधी से मिलने का उत्साह भी था जब वहां पर पहुंचती हैं तो वहां पर जिन महिलाओं ने काला दुपट्टा काला जैकेट या काले रंग का मोजा पहना हुआ था उसको पुलिस प्रशासन ने निकलवा दिया जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनका कहना है कि ऊपर से आदेश आया है कि काला कपड़ा जिसने भी पहना है वह निकाल कर ही अंदर जाएगा और कई ऐसे लोग भी थे जो शर्ट पहन कर आए थे टीशर्ट काले रंग के पहने थे उनको वहां से वापस भेज दिया गया अंदर जाने नहीं दिया गया मैदान में और जब और जबरदस्ती और थोड़ा खींचतान की बात हुई पुलिस ने कहा कि काला कपड़ा पहन के जाना शक्त माना है ताकि राहुल गांधी जी का विरोध ना हो जाए ऐसा माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश आया है तो क्या मान लिया जाए कि 70 वर्षों में कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है इतना किस बात का डर है आज आप सत्ता में है छत्तीसगढ़ में और आज आपको अपने ही कार्यकर्ता अपने ही लोगों से अपने ही जनता से डर हो गया जो काले रंग का कपड़ा पहने आपने उसे अंदर नहीं जाने दिया और महिलाओं का अपमान हुआ है दुपट्टे निकलवाए गए हैं वहीं पर किसी महिला का दुपट्टा निकलवा देना यह भारतीय संस्कार और संस्कृति का घोर अपमान है हम इसकी घोर निंदा करते हैं और जिस तरह से उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी चिल्ला चिल्ला के कहती हैं महिला आरक्षण 40 % लड़की हूं लड़ सकती हूं तो प्रियंका गांधी जी याद रखिए आपके भाई के आने पर महिलाओं का चीर हरण आपकी ही सरकार ने करवा दिया काले रंग के दुपट्टे काले रंग की साड़ी और सूट पहनने वाली महिलाओं को कई लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गयाअब भारत की सभी महिलाओं से मेरा करबद्ध निवेदन है कि कांग्रेस के लोग जब भी वहां पर जाएं किसी भी राज्यमें जाए तो आप सब खुल करें यह सवाल जरूर करें कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के काला दुपट्टा ओढ़ने से कांग्रेस पार्टी को किस बात का खतरा था जो उनके दुपट्टे निकलवा लिए गए