केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया से कल भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बजट को लेकर करेंगे चर्चा
रायपुर,4 फरवरी 2022।भारत सरकार के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया कल एक निजी होटल में केंद्रीय बजट को लेकर संगोष्ठी करेंगे इस चर्चा में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना सहित प्रदेश एवं जिले के समस्त पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्य,कार्यकारिणी सदस्य एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे,उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि संगोष्ठी कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा जारी वर्ष 2022 के बजट पर विस्तार से चर्चा करते हुए व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा बनाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा करने के साथ-साथ आने वाले समय में देश के चहुमुखी विकास लिए उक्त बजट किस प्रकार से प्रभावशाली होगा इस पर मंथन किया जाएगा।