तरुण शर्मा जनसेवक और उनके मित्र भाई आशुतोष शर्मा जी द्वारा मिलकर रायपुर गुढ़ियारी के ओशो भवन मे उत्तरप्रदेश और बिहार एवं ऐसे अन्य जगहों से आये हुए पुलिस जवान जो की यहां चुनाव ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ मे अपना परिवार को छोड़कर आये
हमारे लिए दिन रात अपना सारा समय हम लोगो की सुरक्षा मे तैनात रहते है ऐसे हमारे जवान ये हमारा सौभाग्य था की हम लोगो ने उनसे आग्रह किया की हम उनके साथ ये दीपावली का पर्व मनाना चाहते है और उन्होंने अपनी स्वीकृति हमें प्रदान की और आज दीपावली का पर्व मनाये और उनके लिए हम लोगो के द्वारा समस्त जवानो के लिए स्वल्पहार और पटाखे की व्यवस्था किया और उनके साथ मिलकर दीपावली के ये पर्व मनाकर उनकर चेहरे मे मुस्कान देखने को मिली और उससे हमारे मन आनंदित हो गया
तरुण शर्मा
जनसेवक