Spread the love

रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए प्रथम चरण की मतदान खत्म हो चुकी है. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने वाला है . इस बीच राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के लिए दिन-रात एक कर दिए है. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री व कई राज्यों के मुख्य मुख्यमंत्री भाजपा को जीत दिलाने के लिए राज्य में पसीना बहा रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी लगातार छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल, कांग्रेस राज्य में 71 सीटों के साथ सत्ता में है. वहीं, विपक्षी भाजपा के पास मात्र 15 विधायक है. ऐसे में भाजपा के लिए जीत हासिल करना मुश्किल होगा.

तरुण शर्मा जनसेवक और उनके मित्र भाई आशुतोष शर्मा जी

तरुण शर्मा जनसेवक और उनके मित्र भाई आशुतोष शर्मा जी