Spread the love

Vandematram news ||

 

बृहस्पतिवार को लकड़ी प्रखंड अंतर्गत गोल्डेन दास के घर से आंगनबाड़ी केंद्र भादाखुर्द वॉर्ड नंबर -1 तक 1.69 किलोमीटर एवं कमकरटोला उजैना से बसौंली यादव टोला मोड़ तक जाने वाली 1.750 किलोमीटर का शिलान्यास गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया l विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (NDB) से निर्मित होने वाली गोलडेन दास के घर से आंगनबाड़ी केंद्र भादाखुर्द में 1 करोड़ 80 लाख 90 हजार एवं कमकरटोला उजैना से बसौली यादव टोला मोड़ तक जाने वाली पथ में 1 करोड़ 80 लाख 91 हजार की लागत से पक्कीकरण पर खर्च होगी l

शिलान्यास समारोह के भादाखुर्द में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेश कान्त सिंह ने कहाँ कि गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र की महान जनता – जनार्दन के आशीर्वाद से आपका विधायक हूँ l जनता के भरोसे से मिली ऊर्जा से लगातार क्षेत्र में विकास संभव हो सका है। आप लोगों ने हमें जाति- धर्म – संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर अपना आशीर्वाद दिया है।

सड़के विकास की वाहक होती हैं ,सड़क पक्कीकरण होने से एक स्थान से दूसरे स्थान आने – जाने में सुगमतापूर्वक यात्रा कर सकते हैं l विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया और कहाँ कि मेरा प्रयास हैं कि क्षेत्र सारी कच्ची सड़कें को इस कार्यकाल पक्कीकरण करवा दूँ l जिसके तहत लकड़ी नबीगंज में 95 सड़कों का सर्वे कराकर पक्कीकरण करने के लिए डीपीआर बन रहा हैं, निविदा के उपरांत जल्द ही उन सड़कों का भी निर्माण होगा l

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,मुखिया राजकिशोर सिंह,सत्येन्द्र सिंह,मृत्युजय सिंह,मंगल महतो,महातम सिंह,श्रीप्रकाश सिंह,मुकुल रंजीत यादव,पप्पू मांझी, रंजीत भारती,धुरुप सिंह,बलिराम सिंह,अंबिका सिंह,सत्यदेव यादव,विमल पासवान,शिवकुमार प्रसाद,विजय महतो वरुण शुक्ला,गौरीशंकर सिंह, संवेदक जितेंद्र तिवारी,परमात्मा प्रसाद,अंकज सिंह,यशवंत सिंह,मनोज उपाध्याय,नागेश्वर रावत,छोटे लाल प्रसाद,मृत्युजय पांडेय,रामबिनोद कुंवर,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l