Vandematram news ||डरबन: पिछले महीने समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने घरेलू टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (IND beat AUS by 4-1) को 4-1 से हराकर दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता किया. भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India tour of South Africa) पर है, जहां उसे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत रविवार, 10 दिसंबर को पहले टी20 मैच से होने जा रही है. डरबन (Kingsmead, Durban) में होने वाले इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान खूब पसीना बहाया है. सूर्या एंड कंपनी अपना लय जारी रखते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में पटखनी देने के इरादे से उतरेगी।
बता दें कि, भारतीय टीम छह बल्लेबाज और पांच विशेषज्ञ गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरेगी. इनमें तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाज होंगे. दक्षिण अफ्रीका की स्विंगिंग कंडीशन में दीपक चाहर की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को खल सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बावजूद रुतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा. भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत करना चाहेगी. तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर, चौथे पर कप्तान सूर्या, 5वें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, छठे पर रिंकू सिंह और 7वें नंबर पर उपकप्तान रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करेंगे. इसके बाद मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे जबकि जडेजा और रवि बिश्नोई स्पिनर होंगे।
एडेन मार्कराम (Aiden Markram) की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम इस सीरीज को अगले वर्ष जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के रूप में लेगी. टीम में आक्रामक बल्लेबाजों की कमी नहीं है, जो अपने घरेलू कंडीशन में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं. मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. गेंदबाजी में मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी भारतीय बल्लेबाजी क्रम को परेशानी में डाल सकते हैं. मार्कराम भारत को इस सीरीज में हराकर अपने प्रशंसकों को पिछले महीने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में हार से मिली निराशा को कम करने की कोशिश करेंगे।
••• दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
~ भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
~ साउथ अफ्रीका : एडन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंडरिक्स, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।