Vandematram News||
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आज पंडित सुन्दर लाल शर्मा दशहरा मैदान में प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न योजना में लगभग तीन हजार सैंतीस हितग्राहियों ने आकर आवेदन लिया औऱ जमा किया और पात्र हितग्राहियों को वहीँ उसका लाभ भी मिला । विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर स्थल पर लगभग 16 स्टॉल मोदी की गारण्टी वाले लगाए गए थे जिसमें
प्रधानमंत्री आवास योजना – 22 लाभार्थी
प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना – 422 लाभार्थी पहुंचे
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – 125 प्रधानमंत्री जनधन योजना – 346 लाभार्थी
आयुष्मान कार्ड – 94 लाभार्थी
स्वनिधी योजना – 73 लाभार्थी
आधार कार्ड – 83 लाभार्थी
मजदूर कार्ड – 75 लाभार्थी
राशन कार्ड – 14 लाभार्थी
पेंशन योजना – 6 लाभार्थी
समाज कल्याण योजना – 1 लाभार्थी
जल विभाग – 1
स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टीम जाँच में – 1469 लाभार्थी
सम्पत्ति कर जमा करने हेतु – 8
MNU – 68 लाभार्थी नागरिकों ने पहुँच कर उक्त योजनाओं में फार्म लिया , जमा किया लाभ लिया ।
शिविर स्थल पर 11 बजे सांसद सुनील सोनी , वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे , निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी , जोन आयुक्त सुशील चौधरी व जिला प्रशासन के अधिकारी गण भी मौजूद रहे । शिविर स्थल पर उमडी भीड़ और उनके उत्साह को देखते हुए सुबह 8 से 12 बजे तक चलने वाले शिविर को दोपहर 3 बजे तक चलाया गया । सांसद सुनील सोनी ने नागरिकों को सम्बोधित भी किया , विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने एकल और सामुहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया ।
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय उक्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।
भवदीय
🙏मृत्युंजय दुबे , पार्षद
वार्ड 42
पंडित सुन्दर लाल शर्मा
रायपुर , 30 दिसम्बर 2023