Vandematram News||अपने ही घर परिवार से दूर वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर माता-पिता के लिए थोड़ा सा सहयोग हमारा धर्म, हरसंभव फाऊंडेशन
छत्तीसगढ़ रायपुर
आधुनिकता के इस दौर में वृद्धों के प्रति प्रेम अब खत्म होता जा रहा है जिसके चलते भरा पूरा परिवार होने के बाद भी कई वृद्ध आश्रम बनी हुई है और वहां रहना उनकी मजबूरी है लेकिन वहां भी उनकी राह आसान नहीं, वही उनकी राह थोड़ा सा आसन बनाने के लिए हरसंभव फाऊंडेशन ने कुछ प्रशंसनीय कार्य किए, जिसमें सीमा छाबड़ा ने यह बताया कि
25 दिसंबर को हरसंभव फाउंडेशन द्वारा शीतकालीन सत्र में गर्म वस्त्र एवं खाद्य सामग्री तेल साबुन बिस्कुट वैसलीन फल प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वितरण किया गया प्रशामक देखरेख गृह वृद्धाआश्रम सुंदर नगर में एवं महादेव घाट मंदिर परिसर तथा भिक्षुक वृद्ध जनो को सामूहिक सहयोग से लगभग 70 से अधिक कंबल एवं अन्य सामग्री वितरण किया गया
,,,सीमा छाबड़ा पुष्पलता त्रिपाठी निशु झा छाया देवांगन पिंकी सोनी रमा शर्मा उर्मिला सोनी तृप्ति सक्सेना मनोरमा बाजपेई पिंकी सोनी नमिता पात्रे कविता मिश्रा सानू मिश्रा उज्जवला उपाध्ये बबली गर्ग प्रीति चौहान अदिति अग्रिहोत्री प्रीति मिश्रा भारती शर्मा कुसुम श्रीवास्तव अमृता दीक्षित बबीता अग्रवाल अनीता अग्रवाल दीपाली दुबे अलका बोरकर मंजू मिश्रा आभा वर्मा सना खान पूनम शुक्ला कल्पना शुक्ला के आलावा गायत्री,तृप्ति लूनिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं