Vandematram News||छत्तीसगढ़ रायपुर
ग्राम पंचायत बोडरा में विवेकानंद महाविद्यालय नारा भानसोज राष्ट्रीय सेवा आयोजन के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से विवेकानंद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सितारा खान ग्राम पंचायत बोडरा के सरपंच उमाशंकर चंद्राकर आसिफ इकबाल राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सीनियर जनरलिस्ट रायपुर, बी डी निजामी सीनियर जर्नलिस्ट भिलाई प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ तथा मेघा तिवारी सीनियर जनरलिस्ट रायपुर शामिल थे
प्राचार्या डॉक्टर सितारा खान ने विवेकानंद महाविद्यालय नारा भानसोज राष्ट्रीय सेवा आयोजन के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक जागरूकता शिविर है जिसमें हम नशा मुक्ति समाज के लिए युवा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य प्रशिक्षण नेत्र प्रशिक्षण और विविध विधिक साक्षरता जैसी जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया है प्राचार्या डॉक्टर सितारा खान ने यह भी कहा कि इस जागरूकता अभियान शिविर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी काम किया गया है इस शिविर में रक्तदान महादान का भी आयोजन किया गया डॉक्टर सितारा खान ने 26 दिसंबर को 40 यूनिट रक्तदान कराया जिसमे उन्होंने युवा शक्ति को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरपंच उमाशंकर चंद्राकर ने सर्वप्रथम रक्तदान किया तथा और भी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया प्राचार्या डॉक्टर सितारा खान ने विवेकानंद महाविद्यालय के बारे में बताते हुए कहा कि यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र का एक ऐसा महाविद्यालय है जहां ग्रामीण क्षेत्र के जो कि ग्रामीण क्षेत्र के हृदय स्थल में बसा हुआ है इस महाविद्यालय में लगभग 45 से 50 गांव के बच्चे उच्च शिक्षा का लाभ लेते हैं प्राचार्या डा सितारा खान का यह भी कहना है कि इस महाविद्यालय के बच्चे चटनी और बासी खाकर बहुत अच्छे से पढ़ाई करते हैं कहने का तात्पर्य यह है कि जो बच्चे सुख सुविधा के अभाव में रहते हैं वह इस महाविद्यालय में पूर्ण सुविधा के साथ उच्च शिक्षा का लाभ ग्रहण कर रहे हैं प्राचार्या डॉक्टर सितारा खान ने यह भी कहा कि इस महाविद्यालय में हमने छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म रखा है जो की महज 200 से 250 रुपए तक में आ जाता है जिससे कि अनुशासन भी बना रहता है और संस्कार भी झलकता है इस महाविद्यालय में छात्राएं खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करती है डॉक्टर सितारा खान ने शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जिसके साथ स्वस्थ सहायता समूह चलाई गई जो महिलाएं बहुत ही सक्रिय तथा इच्छुक होती होती है उनके लिए अलग-अलग समिति बनाई गई तथा उनसे समय-समय पर मुलाकात भी की जाती है
डाक्टर सितारा खान का कहना यह है कि बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो कई समस्याओं से जूझ रही है जो अपनी बात घर पर भी नहीं बता पाती जिन्हें सही दिशा नहीं मिलती ऐसी महिलाओं को हम बहुत ही करीबी से उन्हें महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया तथा जागरूकता अभियान महिला सशक्तिकरण महिला स्वास्थ्य महिला शिक्षा इन चीजों के बारे में आगे भी हम काम करते रहेंगे
डा सितारा खान महिला शक्ति की वह प्रतीक हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया है उच्च शिक्षित बीए, एमए, पी जी डी सी ए, बीएड, एलएलबी,पी एच डी तथा वर्तमान में कर रही हैं रिसर्च कार्य
अपनी सम्पूर्ण अनुभव व ज्ञान से ग्रामीण अंचल के महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के लक्ष्य प्राप्ति व सर्वांगीण विकास के लिए ही कार्य करना इनका मकसद है l