Vandematram news||रायपुर
*1100 दीप प्रज्वलित कर मनाई जाएगी दीपावली*
सर्वधर्म हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर के अध्यक्ष राजकुमार राठी,संरक्षक कमलेश तिवारी, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंघानिया ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में शाम 6 बजे से 21 पंडितो की अगुवाई में उपस्थित राम भक्ति द्वारा राम रक्षा स्त्रोत का संगीतमय पाठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
श्री राठी ने बताया की इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर महिलाओं द्वारा 1100 दीप प्रज्वलित कर उपस्थित राम भक्तो द्वारा आतिशबाजी के साथ दीपावली मनाई जाएगी,तत्पश्चात हनुमान जी की महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री,सांसद सुनील सोनी, विधायक सहित हजारों गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।