Vandematram News||**आभार**
आज दिनांक 07.01.2024 को ब्रम्हर्षि (भूमिहार ब्राह्मण) समाज भिलाई _दुर्ग का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का अयोजन श्री परशुराम भवन सेक्टर 2 में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
स्नेह मिलन समारोह के सफल अयोजन में रायपुर से अपना बहुमूल्य समय निकालकर भूमिहार ब्राह्मण समाज रायपुर कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं सम्मानित बंधुओ ने भाग लिया ।
आप सभी के सक्रिय भागीदारितता एवम सहृदय सहयोग के कारण यह अयोजन संभव हुआ।
ब्रम्हर्षि भूमिहर ब्राम्हण समाज प्रबंधकरणी आपके सहयोग का आभारी हैं ।
इस सफल आयोजन हेतु आप सब धन्यवाद के पात्र है।
द्वारा
ब्रम्हर्षी भूमिहार ब्राह्मण समाज
भिलाई_ दुर्ग