Vandematram News||*अखील भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा* की
*तृतीय कार्यसमिती सभा एवम प्रथम कार्यकारिणी सभा*
*बृज समागम – वृंदावन में संपन्न*
*आराध्य देव श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान*
*समाज के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचना, उनसे प्रत्यक्ष सम्पर्क प्रथम लक्ष्य*
अखील भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा की तृतीय कार्यसमिती सभा एवम प्रथम कार्यकारिणी सभा बृज समागम – वृंदावन में संपन्न हुई। महासभा के कार्यकारी मंडल के सदस्य सूरज प्रकाश राठी ने बतलाया की दो दिवसीय सभा उत्साह एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से 25 से अधिक सदस्यों ने सहभागिता की।
*महासभा के अध्यक्ष श्री संदीप जी काबरा ने स्पष्ट किया की जिन सदस्यों ने पद* का दायित्व लिया है उस पद के प्रति उन की पूर्ण जवाबदेही रहेगी। हर सदस्य को अपने दायित्व निर्वाहन में सक्रियता प्रमाणित करनी होगी। उस सक्रियता का मूल्यांकन होगा ।
*फ्लैगशिप योजनाए*
महासभा की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति गंभीरता से प्रत्येक जिला संगठनो को इन कार्यक्रमों को आयोजित करना है। कार्यक्रमों को आयोजित करते समय उसकी गुणवत्ता, अपेक्षित सहभागी वर्ग, जैसे युवा, महिला, उद्यमी तक सम्बन्धित प्रचार प्रसार और उनकी सहभागिता होवे इस का ख्याल रखना चाहिए। अन्यथा इन आयोजनों का सकारात्मक परिणाम नहीं होगा ।
*महासभा की फ्लैगशिप योजनाएं निम्नलिखित है*
1) *बच्चों जीनियस कैसे बनाए*
रामेशजी परतानी, हैदराबाद इनके कौशल्या किड योजना को युवा संगठन / महिला संगठन के माध्यम से कार्यशाला अयोजित करना।
2) *ABMM INNOVATE*
नए व्यापार के तरीके या प्रचलित व्यवसाय को विकसित करने के लिए हितेशजी पोरवाल, इनके
ABMM INNOVATE कार्यक्रम से ज्यादा ज्यादा युवाओं को जोड़ना।
3) *मिशन 100*
2030 में हमारे समाज के कम से कम 100 सदस्य प्रसानिक क्षेत्र में चयनित होवे ऐसा प्रयत्न होना चाहिए। इस के लिए civil sevises में रुचि बढ़ाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना ।
4) *कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर*
हर जिला में संगठन में सुव्यवस्थित एवम सरल संगठन हेतु कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना आवाश्यक है।
5) *चेतना लहर*
चेतना लहर के अंतर्गत समय समय पर समाजिक समस्याओ पर टॉक शो अयोजित करना ।
*सोशियो इको सर्वेक्षण* के माध्यम से जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख या उस से कम है उन परिवारों को प्रत्यक्ष मिलकर उनकी वार्षिक आय बढ़ाने हेतु सकारात्मक प्रयास करना।
*सारथी योजना* के अंतर्गत ऐसे हर 4 परिवार के पीछे एक कार्यकर्ता को मेंटॉर के रूप में कार्य करना होगा। ये लोग उन परिवारों की क्षमता तथा काम करनेकी तैयारी के अनुरूप उन की आय बढ़ाने हेतु उन्हे मार्गदर्शन करना।
महासभा अथवा प्रदेश सभा के योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त करनेवाले *असहाय महिलाओं को मिलकर उन के विकास हेतु प्रयास करने होगे*। यह कार्य महिला संगठन कारगर रूप से कर सकते है ।
*बैठकों में उपस्थिति यह हमेशा से चिंता का विषय रहा है। हर सदस्य की बैठक के अंत तक उपस्थिति अत्यावश्यक है।*
हर दायित्वधारी सद्स्य अपना क्वालिटी टाइम समाज सेवा को देवे ऐसा सार्थक प्रयत्न करना चाहिए।
*शौर्य भवन*
वर्तमान वर्ष यह एक अनोखा वर्ष है। इस वर्ष 500 वर्षोके बाद प्रभु रामचन्द्रजी अपने घर में बिराजेंगे ।
सभी को इस दिन को दीवाली के रूप में मनाना है । अयोध्या में बन रहा शौर्य भवन यह महासभा की सबसे बड़ी उपलब्धि है ।
शौर्य भवन हेतु 8 दिसंबर को भूमि पूजन के बाद 10 करोड़ के अनुदान मिले है।
*महत्वपूर्ण एवं गौरवशाली निर्णय*
*इस वर्ष हर सामाजिक आयोजन में महेश पूजन के साथ राम, शरद कोठारी तथा अविनाश माहेश्वरी का सागर स्मरण कर उनके चित्रों को माल्यार्पण करना है । उन तीनो हुतात्माओ की प्रतिमा जल्द ही महासभा द्वारा सभी को प्रेषित की जाएगी ।*
*विनम्र आवाहन*
बहुत ही हर्षोल्लास का प्रसंग आगामी सोमवार 22 जनवरी 2024 को उपस्थित हो रहा है। सम्पूर्ण विश्व एक बार पुनःश्च दीपोत्सव मनाने जा रहा है।
अवसर है, सनातन धर्मावलंबियों की आस्था के केंद्र प्रभु राम लला जन~दर्शनार्थ अपनी जन्मस्थली पर बहुप्रतीक्षित उत्सव संग प्राण प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं।
*सभी प्रदेश, जिला, तहसील संगठन युवा एवं महिला संगठन साथ मिलकर इस उत्सव को दीपावली उत्सव के रूप में मनाए।*
बृज समागम में छत्तीसगढ़ प्रदेश से निम्न सदस्यों ने अपनी सहभागिता की। कार्यालय संयुक्त मंत्री *श्री नारायण राठी* रायपुर, महामंत्री महिला संगठन, *श्रीमती ज्योति राठी* रायपुर, प्रदेश अध्यक्ष *श्री सुरेश मूंधड़ा* रायपुर, महासभा कार्य समिति सदस्य *श्री रामरतन मूंधड़ा* भाटापारा, श्री मोहन राठी* दुर्ग, महासभा कार्यकारी मंडल सदस्य *श्री छगनलाल मूंधड़ा* रायपुर, *श्री सूरज प्रकाश राठी* रायपुर,*श्री अशोक राठी* दुर्ग, *श्री मनोज राठी* रायपुर, *श्री राजेंद्र गांधी* बीजापुर, *श्री पवन करनानी* रायपुर, *श्री प्रकाश माहेश्वरी* रायपुर, *श्री ओमप्रकाश टावरी* दुर्ग, *श्री गोविंद मालानी* राजनांदगांव, *श्री श्याम सोमानी* जगदलपुर, *श्री सुरेन्द्र चांडक* सुकमा, *श्री रामेंद्र माहेश्वरी* बिलासपुर, *श्री राजकुमार सारडा* भिलाई, *श्री संजोग टावरी* बालोद, *श्री बालकिशन झंवर* दुर्ग, *श्री देवरतन तापड़िया* बेमेतरा, *श्री अनिल चांडक* भाटापारा, समिति सदस्य *श्री सुनील माहेश्वरी* सिमगा, गरिमामय उपस्तिथि *श्री कमल राठी* रायपुर, *श्रीमती संगीता माहेश्वरी* सिमगा, *श्रीमती रेखा चांडक* भाटापारा की रही।
🙏
*सादर प्रकाशनार्थ*
सूरज प्रकाश राठी
कार्यकारी मण्डल सदस्य
अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा