Vandematram News||*इस्कॉन भक्तों द्वारा गंगा विहार में भव्य हरि नाम संकीर्तन।*
_22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के स्वागत हेतु पूरे देश में हो रहे धार्मिक आयोजन_
अयोध्या में राम मंदिर बनने के उपलक्ष्य में कई मंदिरों में उत्सव मनाये जा रहे हैं और इसी श्रृंखला में 11 जनवरी शाम 7 बजे से गंगा विहार कॉलोनी में, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से हरिनाम संकीर्तन आरंभ हुआ, जिसमें गंगा विहार, माननीय विहार और अमलीडीह के 200 से अधिक भक्तों ने भाग लिया। इस शुभ अवसर को और उत्साह पूर्ण बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (ISKCON )के भक्तों द्वारा हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इस्कॉन रायपुर के श्रीमान मिथिलापति प्रभु थे, जिन्होंने संकीर्तन का नेतृत्व किया। कीर्तन के पश्चात भक्तों को हरिनाम की महिमा पर उपदेश देते हुए श्रीमान मिथिलापति प्रभु ने बताया कि संसार में सर्वाधिक मंगलकारी, मधुर और पवित्र करने वाला भगवान का नाम है। जो हरिनाम का कीर्तन करता है, वह सबसे सौभाग्यशाली है। आए हुए सम्मानित भक्तों में राधाकृष्ण प्रभु, प्रयाग, तोरण, राहुल और हितेश प्रभु थे। ज्ञात हो कि आगामी श्री रामनवमी पर इस्कॉन रायपुर का नया भव्य मंदिर का उद्घाटन होना है, जो कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मंदिर होगा और इसके प्रमुख परम पूज्य भक्ति सिद्धार्थ स्वामी महाराज जी हैं।
गंगा विहार के आयुष प्रभु और विवेक प्रभु ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और फिर समापन होने पर सभी भक्तों ने एक साथ मिलकर भगवान कृष्ण का महाप्रसाद पाया।