Spread the love

Vandematram News|| *नेहरू युवा केंद्र ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस 2024: भारत की युवा भावना व ऊर्जा के साथ मनाया युवा दिवस*

 

छत्तिसगढ़ रायपुर

नेहरू युवा केंद्र, रायपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दुर्गा कॉलेज, रायपुर मे राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता, विवेकानंद जी की जीवनी व यातायात व सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम मे 27 वे राष्ट्रीय युवा मोहोत्सव, नाशिक मे प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी, के उद्घाटन समारोह के भाषण की भी लाइव स्ट्रीमिंग की गई।

 

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, रायपुर (उत्तर) के विधायक माननीय पुरंदर मिश्र जी थे। उन्होंने युवाओ से भेंट करते हुए कहा की विवेकानंद जी के जीवन ने उन्हे अत्यंत प्रेरणा दी है। उन्होंने आदर्शों पर ही उनका जीवन निर्भर है और इसीलिए वह राजनीति मे आए जिससे लोगों की मदद करते हुए उन्हे सही राह दिखा सके। उन्होंने आगे बताते हुए कहा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी आज के समय के विवेकानंद हैं जो निरंतर देश व युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं।

 

अर्पित तिवारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, रायपुर ने बताया की 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानन्द की जयंती है व राष्ट्रीय युवा दिवस देश के युवा जनसांख्यिकीय के हर कोने में शामिल किया गया है व युवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए एक अद्वितीय और व्यापक दृष्टिकोण के साथ देश के सभी 763 जिलों मे राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया है। पूरे देश में माय भारत के स्वयंसेवक, एनवाईकेएस और कई शैक्षणिक संस्थानों जैसे दुर्गा कॉलेज के सहयोग से, वालंटियर फॉर भारत की गतिविधियों को चलाने के लिए अपनी ऊर्जा का समन्वय कर रहें हैं। युवा की जीवंत ऊर्जा से ही वास्तव में समावेशी माहौल बना है। उन्होंने आगे बताया की इस आयोजन के लिए स्वयंसेवकों को MY भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म (https://myभारत.gov.in) के माध्यम से पंजीकृत किया जाता है।

 

साथ ही श्री गुरजीत सिंह जी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात ट्राफिक पुलिस, रायपुर ने युवाओं को सतर्क रहते हुए व यातायात नियमों के अंतर्गत रहकर वाहन चलाने के लिए जागृत किया। उन्होंने बताया की युवा समाज को बेहतर दिशा दे सकते है इसलिए उनका कर्तव्य है की वह लोगों को प्रेरित व जागरूक करें। टी के बोई, प्रशिक्षक, यातायात पुलिस, रायपुर ने युवाओ को यातायात के नियमों पर प्रशिक्षण दिया।

 

दुर्गा कॉलेज के उप प्राचार्य, सुरेन्द्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण में कहा की युवा सजग रहेगा तभी देश तरक़्क़ी करेगा। उन्होंने विधायक महोदय का स्वागत व धन्यवाद किया।

 

सुनीता चांसोरिया, सहायक प्राध्यापक, दुर्गा कॉलेज ने बताया की स्वयंसेवक प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाते हैं व निरंतर लोगों को जागरूक भी करते रहते है। उन्होंने आगे बताया की युवा दिवस के साथ सड़क सुरक्षा अभियान मनाने से इस महत्वपूर्ण अभियान को नई दिशा मिलेगी व बेहतर कार्य हो सकेंगे।

 

“MYभारत- विकसित भारत@2047- युवाओं द्वारा, युवाओं के लिए” विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिताओं के विजेता, देवशीश पटेल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और संदेश पर युवाओं को संबोधित किया। वालन्टेरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रायपुर के अवधेश सिंह व सुष्मिता श्रीवास्तव ने तंबाकू पर रोकथाम के लिए युवाओ को प्रेरित किया। तंबाकू निषेध पर चित्रकला प्रतियोगिता मे आए विजेताओ का भी सम्मान किया।

 

इसके साथ ही युवाओ ने सड़क जागरूकता को लेकर रैली निकली व आम जन को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया। कार्यक्रम मे आईटीबीपी से ममता शर्मा व अन्य अधियाकरी व जवान,, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक के साथ अन्य युवा उपस्थित रहे।