Spread the love

Vandematram News|| महिलाओं के उच्चतम विकास में एक कदम और प्रभावी भाषण कला मंच संचालन प्रशिक्षण: हरसंभव फाउंडेशन

 

छत्तिसगढ़ रायपुर,

रायपुर में हर संभव फाऊंडेशन की ओर से महिलाओं को प्रभावित भाषण कला का प्रशिक्षण देने “हर संभव फाऊंडेशन प्रभावी भाषण कला मंच संचालन ट्रेनिंग” का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप IPS ऑफिसर मिलना कुर्रे DIG/ CID पुलिस, हर संभव फाऊंडेशन की संस्थापक व अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी, मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर डॉक्टर मुकेश शाह, दुर्गा महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता चंसोरिया और डेफेनम स्कूल की प्राचार्या रितु उपाध्याय शामिल हुई

हर संभव फाऊंडेशन में जो महिलाएं भाषण कला के क्षेत्र में आगे आना चाहती हैं अपना कैरियर बनाना चाहती है उनके लिए यह कार्यक्रम खास तौर पर रखा गया है IPS मिलना कुर्रे ने हर संभव फाऊंडेशन के इस कार्यक्रम में अपने विचारधारा तथा महिलाओं के लिए बने कानून व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा है कि हर संभव फाऊंडेशन एक ऐसी कार्यशाला है जहां महिलाओं के व्यक्तित्व को निखारा जाता है,IPS मिलना कुर्रे हमारे समाज के लिए एक ऐसी महिला के रूप में सामने आई है जो की महिलाओं और बच्चों को निडरता के साथ आगे बढ़ाने तथा अपनी बात समाज में लोगों के सामने खुलकर रखने की प्रेरणा देती है जिससे कि महिलाओं के साथ हो रहे घटना का जवाब स्वयं महिलाएं खुद दे सके और IPS मिलना कुरे ने अपनी बात के जरिए यह भी स्पष्ट किया है कि हमारे देश के जितने भी कानून है वह सभी महिलाओं के पक्ष में हैं, तो महिलाओं को अपनी बात रखने से नहीं डरना चाहिए,

मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर डॉक्टर मुकेश शाह ने महिलाओं को प्रशिक्षण देते हुए यह कहा कि हर संभव फाऊंडेशन लगातार महिलाओं के लिए व बच्चियों के लिए समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है डॉक्टर मुकेश शाह ने यह भी कहा कि वास्तव में महिलाओं के अंदर भाषण देने की कला है बहुत सी महिलाएं एंकरिंग व भाषण कला में पुरुषों के समान समाज में आगे आ रही हैं महिलाएं जो बोलती है वह हमेशा दिल से बोलता है इसलिए महिलाएं जब कभी कोई भी भाषण देती है तो हम उनको ध्यान से सुनते हैं, मुकेश शाह जी ने यह भी कहा की महिलाओं में बहुत पोटेंशियल होता है, महिलाएं पहले से ही बहुत ट्रेंड होती है बस उनको थोड़ा सा टेक्निकल चीजों की जानकारी की आवश्यकता होती है, जिससे वह अपने आप को बहुत ही प्रभावी ढंग से रख पाती है

*हर संभव फाऊंडेशन की संस्थापक व अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने हरसंभव फाऊंडेशन के बारे में यह बताते हुए कहा कि हरसंभव फाऊंडेशन के द्वारा महिलाओं को एवं बच्चियों के लिए सुनहरा अवसर का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से और व्यक्तित्व में निखार करियर में बढ़ोतरी अपनी बात को स्पष्ट और प्रभावी ढंग से रखने की कला की बारीकियां को समझने जन के लिए प्रभावी भाषण कला एवं मनसंचालन शिविर का आयोजन किया गया, प्रभावी भाषण कला एवं मंच संचालन ट्रेनिंग प्रमुख वक्ता एवं ट्रेनर डॉ मुकेश शाह विशिष्ट अतिथि मिलन कुर्रे IPS officer DIG CID police पुलिस

अतिथि सुनीता चांसोरिया जी प्रोफेसर दुर्गा कॉलेज विजेता रहे प्रतियोगिता में विजेता रही अदिति अग्निहोत्री द्वितीय भारती शर्मा और तृतीय विजेता रश्मि साहिबी इसके अलावा अन्य उपस्थित सभी महिलाओं को मंच पर आमंत्रित करके किया गया और सभी को मंच पर बोलने का अवसर दिया गया कार्यक्रम के समापन में संस्था की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सभी को सम्मानित किया