Vandematram News||*रायपुर में 23 को सजेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार,तैयारी को लेकर हुई बैठक, समितियों का हुआ गठन*
रायपुर। बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीरामकथा वाचन के लिए रायपुर आ रहे हैं जिसकी तैयारी को लेकर आज कोटा स्थित कार्यक्रम स्थल पर बैठक आयोजित की गई, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया की राजधानी रायपुर में 23 से 27 जनवरी तक यह कथा आयोजित है, कथा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व 22 जनवरी को शाम 6 बजे आयोध्या में जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा ठीक उसी समय कार्यक्रम स्थल पर 11 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य आतिशबाजी के साथ महाआरती की जाएगी।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से चिकित्सा व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, पंडाल व्यवस्था समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति के साथ ही कार्यालय प्रभारी की भी नियुक्ति की गई। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता प्रबल सिंह जूदेव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन सहित हजारों रामभक्त उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने बताया की कथा सुनने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालु रायपुर पहुंच रहे है जिनके लिए तकरीबन 2 लाख फूट का भव्य पंडाल बनाने के साथ ही भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई।