Spread the love

Vandematram News||*आनंद निकेतन सोसाइटी में अक्षत वितरण,22 को प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोध्या के कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण*

 

 

रायपुर। 22 जनवरी को आयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आनंद निकेतन कॉलोनी के प्रत्येक परिवार को आमंत्रित करने के लिए घर–घर में निमंत्रण पत्र व पूजित अक्षत को प्रत्येक फ्लैट एवं मकानों में कॉलोनीवासियों को वितरित किया गया,उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी राजकुमार राठी ने बताया की महिलाओं एवं पुरुषो की टोली ढोल–नगाड़े के साथ राम धुन का पाठ करते हुए घर–घर पहुंची।

 

श्री राठी ने बताया की 22 जनवरी को आनंद निकेतन कॉलोनी में आयोधा में हो रहे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण करने के साथ साथ ही आतिशबाजी कर महाआरती की जाएगी, तत्पश्चात कोलोनीवासियो को प्रसादी वितरित की जाएगी।

 

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज शर्मा, भंवरलाल सेन, संजय पोपटानी,अमित वाधवानी, पियूष तिवारी, नामदेव दरयानी, गीता हाटे,कृति कलवानी,सुनीता मंधान,मीरा सेन,नीता मोहता, गूंजा वाधवानी, संगीता शर्मा, दीपा जसूजा, नीरजा दवे, सोनिया पोपटानी, मिड्ढा,भट्ट,सुधा राजपूत,निकिता शर्मा, राव, गीता मोना,मिनी चंद्राकर,मधु जैन,सुनीता तिवारी, काव्या आडवाणी, पिंकी सूर्यवंशी सहित रतन अपार्टमेंट निवासी मौजूद रहे।