Spread the love

Vandematram news ||*22 को कोटा में ग्यारह लाख दीपो के साथ भगवान राम की होगी भव्य आरती*

 

 

*आतिशबाजी करने कलकत्ता से पहुंचेंगे कलाकार,झांकी में राम भक्त हनुमान चिरेंगे सीना*

 

 

रायपुर। 22 जनवरी को जब आयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी ठीक उसी समय छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के कोटा स्थित राम कथा कार्यक्रम स्थल पर समाजसेवी बसंत अग्रवाल की अगुवाही में लाखो श्रद्धालुओं द्वारा शाम 6 बजे 11 लाख दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम की महाआरती की जाएगी, इस दौरान कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा रंगबीरंगी आतिशबाजी की जाएगी।

 

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया की महाआरती के पश्चात राम भक्त हनुमान द्वारा सीना चीरकर भगवान राम एवं माता सीता की भव्य झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा श्री राठी ने बताया की कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की जाएगी।