Spread the love

Vandematram News||तेज रफ्तार के साथ रायपुर में टॉर्क मोटर्स के नए शोरूम का उद्घाटन

छत्तिसगढ़ रायपुर

Tork Motors (टॉर्क मोटर्स) ने अपनी Kratos-R (क्रैटोस-आर) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक नया ट्रिम Urban (अर्बन) शामिल किया है। नई ट्रिम का लक्ष्य शहर के राइडर्स को लुभाना है जो रेंज से समझौता किए बिना रोजमर्रा की सवारी चाहते हैं। नए Kratos-R Urban (क्रेटोस-आर अर्बन) ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 1.67 लाख रुपये है।

 

रेंज

मौजूदा क्रैटोस-आर पर आधारित, अर्बन ट्रिम रोजमर्रा के शहरी आवाजाही तक सीमित फीचर्स के साथ आता है। नया ट्रिम होम चार्जिंग सेट-अप के साथ-साथ क्रेटोस-आर की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली फीचर्स की पेशकश करके शहरी यात्री होने पर ध्यान केंद्रित करता है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 100 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ ‘सिटी’ राइड मोड के साथ आती है।

 

 

 

 

कलर ऑप्शन

स्टाइलिंग और पावरट्रेन के मामले में मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह तीन रंगों – स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध होगा। मोटरसाइकिल ‘एक्सियल फ्लक्स’ मोटर को पावर देने वाले 4.0 kWh ली-आयन बैटरी पैक (आईपी 67 रेटेड) से लैस है, जिसे हाल ही में पेटेंट किया गया है, जो 96 प्रतिशत की एफिशिएंसी देता है।

 

 

 

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर नया डिजाइन किया गया साइड पैनल , तेज़ चार्जिंग, 7.0 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एल्यूमीनियम स्विंग आर्म है। हालाकिं इसे नया FF (फ्यूरियसली फास्ट) मोड भी मिला है।

 

टॉर्क मोटर्स की खूबी

इसपर कंपनी का कहना है कि इस मोटरसाइकिल में शक्तिशाली मोटर का इस्तेमाल किया गया है। हालाकिं कंपनी ने अभी तक इसके और फीचर्स का विवरण नहीं किया है। इसके साथ ही अगर आप कलर के शौकीन है तो इसमें आपको ब्लैक-आउट बैटरी पैक और एक नई डार्क ब्लू कलर स्कीम भी मिलती है।

trok मोटर्स के ओनर प्रदीप गोयल और रौनक गोयल जो की प्रोपराइटर है रौनक गोयल से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया की Tork Motors कंपनी इंडिया की पहली कंपनी है जो 96% मेड इन इंडिया है.

फ़ास्टेस्ट मोटरसाइकिल इन द सेगमेंट है जो बहुत सारी सेफ्टी फ़ीचर्स के साथ आती है और बहुत सारी सुविधाये उपलब्ध है टेक्नोलॉजी के तौर पे. उन्होंने ये भी कहा के गोवरमेंट के तरह से इसमें सब्सिडी मिलती है, और आज के यूथ को गाड़ी की रफ्तार इतनी रखनी चाहिए कि उनके रफ्तार से उनको खुद को कोई नुकसान ना हो

वही प्रदीप गोयल ने भी बताया कई फीचर्स के साथ बनी ये गाड़ी की एक खासियत जो की सिर्फ इसी गाड़ी में पाई जाती है, अगर इस गाड़ी का कभी एक्सीडेंट हो जाए तो एक मैसेज परिवार वालो की ऑटोमिक चली जाती है ये खूबी सिर्फ और सिर्फ आपको इसी गाड़ी में देखने को मिलेगी

Tork Motors कंपनी की तरफ़ से ओपनिंग करवाने

Mr. sanjiv Verma (वाईस प्रेसिडेंट)

Mr. faizan Hashmi (डीलर डेवलपमेंट हेड)

Mr. Kamal Pandey (नार्थ ज़ोनल हेड) ओर कुलदीप जुनेजा भी हिस्सा बने इस कार्यक्रम का और रिबन कटिंग की.

trok मोटर्स एक्सक्लूसिव शोरूम रायपुर में मोवा फ़्लाइओवर के पास उषा एस्टेट्स काम्प्लेक्स में है trok मोटर्स का उद्घाटन इतना भव्य रहा जिसमे काफी वरिष्ट अतिथि भी शामिल हुए