Spread the love

Vandematram News||*भाजपा नेता राठी कल अनेक स्थानों पर ध्वजारोहण करेंगे*

 

रायपुर। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात 9:30 बजे विजयनगर चौक, 10:00 बजे चंडी नगर चौक 10:30 बजे अटल चौक 11:00 शीतला मंदिर चौक पर ध्वजारोहण करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद शारदा पटेल अशोक गुप्ता जितेंद्र नाग अखिल चटर्जी किशोर चंद नायक विकास मिश्रा अजय पानीकर पीयूष तिवारी संजय शाह भरत नायक लालजी वर्मा शेखर वर्मा सीपी तंबोली वामन गोरे तुलसी ध्रुव गंगा महानंद टीकाराम साहू सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे ,श्री राठी ने बताया कि इस वर्ष अवंतिबिहार की सभी दुकानों में व्यापारियों द्वारा तिरंगा लगाया जा रहा है।