Vandematram News||*अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा ध्वजारोहण किया गया*
रायपुर ।अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटल चौक पर संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार राठी ने कहा की हमारा देश 15 अगस्त 47 को आजाद हुआ लेकिन देश का संविधान 26 जनवरी 50 को लागू हुआ तब से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस गणतंत्र के कारण ही हमारे को देश में किसी भी जगह पर निवास करने एवं व्यापार करने का अधिकार मिलने के साथ-साथ अभिव्यक्ति की आजादी भी मिली है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक अशोक गुप्ता महामंत्री किशोर नायक सुब्रत घोष अखिल चटर्जी विकास मिश्रा अजय पानीकर गोविंद शर्मा राजकुमार गंगवानी राजेश सेन राहुल ठेठवार हरीश लोकवाणी शेखर शर्मा संतोष गुप्ता इंद्रपाल तोमर, ,प्रकाश अग्रवाल , नुरेंद्र साहू उपस्थित रहे ,इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को बूंदी सेव का प्रसाद भी वितरित किया गया।